Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

रेशीमबाग में चंद्रशेखर आज़ाद रावण की प्रबोधनात्मक जनसभा – सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों पर होगा मंथन

 रेशीमबाग में होने जा रही है बड़ी प्रबोधनात्मक जनसभा – सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण करेंगे संबोधित


क्राइम ऑपरेशन न्यूज़ | 

proudindianews प्रतिनिधि

नागपुर: आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा नागपुर के रेशीमबाग स्थित कविवर सुरेश भट सभागृह में एक बड़ी प्रबोधनात्मक जनसभा आयोजित की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद रावण इस जनसभा को संबोधित करेंगे।


सभा से पहले वे दीक्षाभूमि पर जाकर डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस संबंध में जानकारी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल असोसिएशन कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई।
पार्टी के केंद्रीय प्रभारी और पूर्व मंत्री गौरी प्रसाद उपासक ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर राज्य प्रभारी रूपेश बागेश्वर, प्रवक्ता गुणवत गिरडकर, जिलाध्यक्ष संदीप मेश्राम और विनोद नागदेवते उपस्थित थे।

यह डिजिटल मीडिया असोसिएशन की नागपुर में पहली पत्रकार परिषद थी।


असोसिएशन के अध्यक्ष संतोष गायकवाड़ और सचिव विजय खवासे ने आज़ाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों का स्वागत किया और उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया।

इस जनसभा में सामाजिक न्याय, संवैधानिक मूल्य और बहुजन समाज के अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई गई है।

Post a Comment

0 Comments